महिला टी-20 में पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस कर आयरलैंड टीम को हराया

Updated: Wed, Nov 14 2018 13:42 IST
Twitter

14 नवंबर। कप्तान जवेरिया खान (नाबाद 74) के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के गुप-बी मैच में आयरलैंड को 38 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की ग्रुप-बी में तीन मैचों में यह पहली जीत है और वह अभी भी टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बनाए हुआ है। वहीं, इसी ग्रुप में आयरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

पाकिस्तान ने यहां मंगलवार देर रात टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन पर रोक दिया। 

आयरलैंड की ओर से इसोबेल जॉयस ने सर्वाधिक 30 और क्लेर शिलिंग्टन ने 27 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाई। 

पाकिस्तान की ओर से सना मीर, एनम अनवर, नाश्रा संधू और आलिया रियाज ने दो-दो जबकि बिस्माह मारूफ ने एक विकेट झटके। 

इससे, पहले पाकिस्तान ने जवेरिया की बेहतरीन अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। जवेरिया ने 52 गेंदों की नाबाद पारी में 11 चौके लगाए। उनके अलावा आयशा जफर ने 21, ओमैमा सोहेल ने 18 और नाहिदा खान ने 10 रन का योगदान दिया। 

आयरलैंड की ओर से लुसी ओरेली ने तीन, और सियारा मेटकाफे तथा सेलेस्टे राक ने एक- एक विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें