रोहित शर्मा को फैन ने दिया वड़ा पाव का ऑफर.., प्रैक्टिस सेशन का मजेदार VIDEO हुआ वायरल

Updated: Tue, Jan 06 2026 22:31 IST
Image Source: X

टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे रोहित शर्मा मुंबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस की भीड़ उन्हें देखने पहुंची, जहां एक फैन ने हिटमैन को वड़ा पाव ऑफर किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित बड़े ही मजेदार अंदाज़ में इस ऑफर को ठुकराते नजर आए। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा नए साल 2026 में भारत की जर्सी में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित फिल्हाल न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले मुंबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर फैंस की छोटी-सी भीड़ भी जमा हो गई। फैंस ने रोहित के लिए जमकर नारे लगाए। इसी दौरान एक फैन ने रोहित को वड़ा पाव ऑफर करते हुए कहा, “रोहित भैया, वड़ा पाव पाहिजे का?”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा पीछे मुड़ते हैं और मुस्कुराते हुए बड़े ही सम्मान के साथ हाथ हिलाते हुए इस ऑफर को ठुकरा देते हैं। मुंबई के रहने वाले रोहित शर्मा का वड़ा पाव से प्यार किसी से छिपा नहीं है, लेकिन फिलहाल हिटमैन अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं।

दरअसल, रोहित शर्मा इस समय सख्त डाइट फॉलो कर रहे हैं ताकि अपने करियर के आखिरी सालों को और लंबा खींच सकें। ऑफ-सीजन में उन्होंने 10 किलो से ज्यादा वजन कम किया है। हाल ही में यशस्वी जायसवाल के शतक के जश्न के दौरान भी रोहित ने केक खाने से परहेज किया था, जो उनकी फिटनेस के प्रति गंभीरता को दिखाता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतबल है कि रोहित शर्मा हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की ओर से खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने एक मैच में 155 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि अगले मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। अब रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीनों वनडे मैचों की सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फैंस को उनसे एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें