लगातार तेज गेंदबाज तैयार करने में असफल रहा है भारत : शॉन पोलॉक

Updated: Sat, Oct 24 2015 13:43 IST

चेन्नई, 24 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक का मानना है कि भारत लगातार तेज गेंदबाजों को तैयार करने में असफल रहा है और इसके पीछे आनुवंशिकी बड़ा कारण हो सकता है। एक वेबसाइट पर पोलॉक ने कहा, "भारत में तेज रफ्तार गेंदबाजों का न होना मुझे लंबे समय तक आश्चर्यचकित करता रहा है।

उदाहरण के लिए पाकिस्तान में लगातार ऐसे गेंदबाज होते रहे हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकें। उनके पास वकार युनिस और वसीम अकरम जैसे उत्कृष्ट तेज गेंदबाज रहे हैं और उसके बाद शोएब अख्तर और मोहम्मद समी की जोड़ी आती है। इस समय वहाब रियाज तेज-तर्रार गेंदबाजी कर रहे हैं।"

पोलॉक ने कहा, "यह मजेदार तथ्य है कि पाकिस्तान आखिरकार क्यों तेज गेंदबाज तैयार करने में इतना सफल रहा है, जबकि भारत नहीं, खासकर तब जब दोनों देशों में काफी समानताएं हैं। यह अजीब बात है कि भारत से आखिर लगातार प्रदर्शन कर सकने वाले तेज गेंदबाज क्यों नहीं आ रहे। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता कि क्या यह उनकी आनुवंशिकी के कारण है या उनके खान-पान के कारण।"

42 वर्षीय पोलॉक ने कहा कि भारत के पास इस समय वरुण एरॉन और उमेश यादव जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और यहां जवगल श्रीनाथ जैसे बेहद सफल तेज गेंदबाज भी हुए, हालांकि पोलॉक का मानना है कि भारत में काफी प्रतिभा छिपी हुई है।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें