भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हैं, जिस वज़ह से वो 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) और 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर तिलक वर्मा इस सीरीज और टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होते, तो ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसका जवाब दिया है।

Advertisement

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि तिलक के चोटिल होने पर श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वाड में पिक किया जाना चाहिए।"

Advertisement

वो आगे बोले, "श्रेयस अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा काम किया है। एशिया कप में भी जब उनका चयन नहीं हुआ था तब भी ऐसा लगा था कि उनके साथ गलत हो रहा है। यहां पर अब मौका है, एक अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की जरूरत है, जिसने आईपीएल में आग लगाई थी। वो यहां बिल्कुल फिट होते हैं, मेरा वोट उन्हें मिलेगा।"

गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा ने अपना मत रखते हुए ये भी कहा है कि अगर भारतीय चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को नहीं चुनते, तो ऐसे में वो रियान पराग या विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा का भी स्क्वाड में चयन कर सकते हैं। आप आकाश चोपड़ा का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर तिलक वर्मा की तो 23 साल का ये बल्लेबाज़ विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में खेलते हुए चोटिल हुआ। तिलक को अचानक से तेज दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें गोकुल अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां जांच में तिलक को टेस्टिकलर टॉर्शन पाया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सर्जरी की सलाह दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

जान लें कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने TOI को बताया है कि तिलक की सर्जरी सफल रही है और अब वो ठीक हैं। हालांकि इस चोट के कारण तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा तिलक के वर्ल्ड कप खेलने पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार