AUS vs SA: एरॉन फिंच की चोट को लेकर आई खबर,जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलेंगे या नहीं

Updated: Fri, Nov 02 2018 15:33 IST
Twitter

पर्थ, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त वनडे कप्तान एरॉन फिंच की उंगली की चोट ठीक है और वह रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, फिंच को यहां अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। स्कैन में फिंच की चोट को गंभीर नहीं पाया गया और उन्हें पहले वनडे के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

फिंच वाका कि पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी मिचेल स्टार्क की गेंद उनकी उंगली में लगी। कुछ देर बाद वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए और थोड़ी देर बाद बर्फ के कप में उंगली डाल ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले। इस दौरान टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ उनके साथ थे। फिंच डॉक्टर के साथ स्कैन के लिए गए जिसमें उन्हें फिट घोषित कर दिया गया। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

फिंच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के पूर्ण कालिक वनडे कप्तान के तौर पर शुरुआत करेंगे। वह टिम पेन का स्थान ले रहे हैं। फिंच इस समय ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें