WTC Final के लिए एरोन फिंच ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन, इस गेंदबाज़ को लेकर दिखे कंफ्यूज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। फिंच ने अपनी टीम में तीन पेसर और एक स्पिनर को जगह दी है। बता दें कि फिंच का मानना है कि ओवल की पिच गेम के आगे बढ़ने पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करती है, ऐसे में उन्होंने अनुभवी नाथन लियोन को टीम में रखा है।
एरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपनी पसंदीदा ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन चुनी। फिंच का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को पारी का आगाज करना चाहिए। वहीं नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन, नंबर चार पर स्टीव स्मिथ और नंबर पांच पर ट्रैविस हेड को आना चाहिए।
फिंच ने ऑलराउंडर के तौर पर कैमरून ग्रीन को चुना है, वहीं विकेटकीपर बैटर के तौर पर एलेक्स कैरी फिंच की पसंद हैं। पूर्व क्रिकेटर ने तीन गेंदबाज़ और एक स्पिन को टीम में जगह दी है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन उनकी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज़ को लेकर वह थोड़े कंफ्यूज नज़र आए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पहली पसंद जोश हेजलुवड हैं, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं है जिस वजह से फिंच ने ऑप्शन के तौर पर स्कॉट बोलैंड को भी रखा है।
गौरतलब है कि फिंच का अंदाजा बिल्कुल सही साबित हुआ और अब जोश हेजलवुड अपनी इंजरी के कारण WTC फाइनल के महामुकाबले से चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
एरोन ने चुनी WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड/स्कॉट बोलैंड