एरॉन फिंच बने ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के नए कप्तान,सिलेक्टर्स ने इस वजह से किया टिम पेन से छिनी कप्तानी

Updated: Sat, Oct 27 2018 08:28 IST
Twitter

27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन की जगह एरॉन फिंच को ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। फिंच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीड में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है कि पेन पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट की लीड करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इसके अलावा जोश हैजलवुड औऱ एलेक्स कैरी को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

सिलेक्टर्स ने पेन को कप्तान से हटान के साथ-साथ उन्हें 14 सदस्यीय टीम में भी मौका नहीं दिया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से पर्थ में होगी। इसके बाद दूसरा मैच 9 नवंबर को एडिलेड औऱ तीसरा औऱ फाइनल वनडे 11 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), जोश हैज़लवुड (उपकप्तान), एलेक्स केरी (उपकप्तान/विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिन्स, नाथन कॉल्टर-नाइल, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें