एबी डीविलियर्स ने कहा, यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बनेगा भविष्य का महान बल्लेबाज

Updated: Tue, Jul 19 2016 00:36 IST

19 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की टेस्ट और वन डे टीम के कप्तान एबी डी विलियर्स अपने बेहतरीन खेल से दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत चुके हैं। अपने प्रदर्शन की बदौलत डी विलियर्स क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में अगर यह महान बल्लेबाज किसी दूसरे बल्लेबाज की तारीफ करे और कहे की वह आने वाले समय में भविष्य में दुनिया का महान बल्लेबाज बनेगा तो उस खिलाड़ी की ओर सबका ध्यान जाना स्वभाविक है। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बाराडोस ट्राईडेंट्स की कप्तानी कर रहे एबी डी विलियर्स ने जमैका तलावाज के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स रॉस की जमकर तारीफ की औऱ उनका मानना है कि भविष्य में वह बहुत नाम कमाएंगे। 

इस साल जनवरी में हुए एलन बॉर्डर मेडल कार्यक्रम रॉस को ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का चुना गया था। उन्होंने इस साल बिग बैश लीग में काफी प्रभावित किया और शेफील्ड शील्ड वन-डे टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के करियर के सबसे बेहतरीन लम्हे

इन दोनों खिलाड़ियों का सामना पिछले हफ्ते बारबाडो ट्राईडेंट्स और जमैका तलावाज के बीच हुए मैच में हुआ था। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में बहुत सारी बातें की।

बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर इन दोनों खिलाड़ियों में कई ऐसी समानता हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। रॉस भी क्रिकेट खेलने से पहले एबी डी विलियर्स की तरह हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं।

रॉस से मुलाकात के बाद डीविलियर्स इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे कूकाबुर्रा का एक बल्ला गिफ्ट दिया। बल्ला देने के साथ ही डीविलियर्स ने संदेश में लिखा, 'तुम्हें महान खिलाड़ी बनते देखने पर ध्यान है। खूब लंबे शॉट मारो।'

एलेक्स रॉस द्वार इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें