एबी डी विलियर्स और डेल स्टेन की साउथ अफ्रीका टीम में वापसी, इस दिन खेलेंगे पहला मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

जोहानसबर्ग, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज डेल स्टेन और एबी डी विलियर्स की साउथ अफ्रीका टीम में वापसी हुई है। यह टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) वाले दिन पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू होगा। डी विलियर्स अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में खेला था जबकि स्टेन पर्थ में पिछले साल खेले गए टेस्ट मैच के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर हैं। 

मोर्ने मोर्कल भी टीम में चोट के बाद वापसी करेंगे। अपने कंधे की चोट ठीक करा रहे कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में जगह दी गई है। 

VIDEO: विराट कोहली को है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलते हुए देखने की चाहत, वजह चौंकाने वाली

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा, "डेल स्टेन डी विलियर्स जैसे खिलाड़ियों का टीम में वापसी करना सिर्फ साउथ अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट के लिए फायदेमंद है। यह दोनों अपने साथ काफी अनुभव लेकर आएंगे।"

 

 एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

यहां देखें पूरी टीम

टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिक डी ब्रायन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एल्डेन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नने फिलेंडर, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें