गेंदबाजी के लिये सबसे कठिन बल्लेबाज हैं एबी डि विलियर्स : मिचेल जॉनसन

Updated: Thu, Apr 09 2015 07:00 IST

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (CRICKETNMORE) । किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी के लिये सबसे कठिन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स है। पिछले दो साल से उसने शानदार प्रदर्शन किया है। वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। एबी को गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है।’’

उन्होंने किंग्स इलेवन के युवा भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा और शरदुल ठाकुर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मैने पिछले साल संदीप के साथ खेला था। उसके खेल में लगातार निखार आ रहा है। कल मैने उसे नेट्स पर देखा। उसकी रफ्तार बेहतर हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संदीप की सबसे अच्छी बात यह है कि वह सीखने को बेताब रहता है। युवाओं में यह गुण होना चाहिये। मैं नये लड़के शरदुल से भी प्रभावित हूं।’’

जॉनसन का मानना है कि वनडे और टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी में ज्यादा फर्क नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वनडे से टी20 प्रारूप में ढलने में समय रणनीति बदलनी पड़ती है। हमने एक सप्ताह पहले विश्व कप फाइनल खेला और अब आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। खिलाड़ियों को जल्दी प्रारूप के भीतर खुद को ढालना आना चाहिये।’’ जॉनसन के अनुसार बल्लेबाजों को विचलित करने के लिये रफ्तार जरूरी है बशर्ते गेंद सही दिशा में फेंकी जाये। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप 140 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं और सही दिशा में इसे डालते हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिये उसका सामना करना मुश्किल होगा।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें