डिविलियर्स का खुलासा, आईपीएल में हुआ था उनका अपमान

Updated: Sat, Sep 03 2016 15:48 IST

3 सितंबर, जोहांसबर्ग (CRICKETNMORE)। एबी डिविलियर्स की किताब एबी: द ऑटोबायोग्राफी 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस किताब के लिए क्रिकेट प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें

डिविलियर्स  की इस किताब में कई ऐसी बातों का खुलासा होने जा रहा है जिसका क्रिकेट फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहें है। इस किताब में डिविलियर्स एक ऐसा खुलासा करने वाले हैं जिससे ये पता चलेगा कि क्यों भारत के लोग डिविलियर्स को कोहली के जैसा एक समान प्यार करत हैं और साथ ही अपने इस किताब में डिविलियर्स ने एक बेहद ही गंभीर खुलासा किया है जब उन्हें आईपीएल में खेलने को लेकर शर्मिंदगी हुई थी। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही इस खिलाड़ी ने कोहली एंड कंपनी को चेताया

डिविलियर्स ने खुलासा करते हुए इस किताब में लिखा है कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को आपस में मिला कर रख दिया है। दूसरे देश के खिलाड़ी एक साथ क्रिकेट खेलकर एक दूसरे के दोस्त बन गए। युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान

लेकिन डिविलियर्स ने आईपीएल में उनके साथ हुए एक ऐसे घटना के बारे में लिखा है जिससे खुद डिविलियर्स निराश हो गए थे। साल 2011 में मुझे आईपीएल में खेलने के लिए केवल 11 लाख की मामूली कीमत का प्रस्ताव मिला था जिसके बाद मुझे काफी शर्मिंदगी  औऱ अपमान का एहसास हुआ था। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

मिस्टर 360 ने आगे इस किताब में लिखा है कि मैनें इसके बाद काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया और बाद में मेरी कीमत बढ़ गई थी। 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार

इसके अलावा डिविलियर्स ने आईपीएल के बारे में कहा है कि “आईपीएल आगे बढ़ता जा रहा है और इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा भी हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल में आगे  कुछ सालों तक मैं इससे जुड़ा रहूंगा। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह

इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज ने ये भी कहा कि भारत में क्रिकेट खेलना मुझे काफी अच्छा लगता है। स्टेडियम में एबी- एबी की आवाज सुनाई देती है जिससे कई बार तो मैं खुद ही आवाज नहीं सुन पाता हूं।

भारत में क्रिकेट खेलना एक बेहद ही शानदार अनुभव है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें