VIDEO: अभिनव मुकुंद ने अपनी फील्डिंग से किया ये खास कमाल, देखकर हैरान हो जाएगें

Updated: Thu, Jul 27 2017 20:03 IST
VIDEO: अभिनव मुकुंद ने अपनी फील्डिंग से किया ये खास कमाल, देखकर हैरान हो जाएगें ()

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीमार केएल राहुल की जगह गॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद भले ही बल्लेबाजी में कमाल दिखाने में नाकाम रहे हों लेकिन फील्डिंग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। श्रीलंका के खिलाफ जारी गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार फील्डिंग करते हुए दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

मुकुंद ने सिली प्वाइंट पर फिल़्डिंग करते हुए भारतीय टीम को थरंगा और डिकवेला का विकेट दिलवाया मुकुंद ने अपना पहला शिकार बने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बनाया। मुकुंद ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे थरंगा को 34वें ओवर में अश्विन की गेंद पर बेहतरीन तरीके से रन आउट किया। अश्विन की गेंद पर थरंगा ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गए और गेंद बल्ले से लगकर सिली प्वाइंट पर खड़े अभिनव मुकुंद के हाथ में गई।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

मुकुंद ने बिना कोई देरी किए हुए गेंद सीधा विकेटकीपर रिध्दिमान साहा के हाथों में फेंक दी। इस मौके पर किस्मत ने भी थरंगा को धोखा दिया और जैसे ही उन्होंने रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई और वो क्रीज में तो पहुंच गए लेकिन जब साहा ने बेल्स उड़ाई उस समय थरंगा का बल्ला हवा में उठ गया। जिसके बाद उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद 40वें ओवर में अश्विन की ही गेंद पर सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए अभिनव मुकंद ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ा।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

मुकुंद को ये कैच पकड़नें में .495 सेकेंड का समय लगा। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर उसके गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 154 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए हैं। उसकी तरफ से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 54) संघर्ष कर रहे हैं। स्टम्प्स तक मैथ्यूज के साथ दिलरुवान परेरा (नाबाद 6) क्रिज पर मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें