India vs New Zealand 3rd T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (25 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
अभिषेक ने 20 गेंदों में 340 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 58 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
अभिषेक ने अपनी पारी में 12 गेंदों पर बाउंड्रीज जड़ी और बाकी रन दौड़कर पूरे किए। उन्होंन अपनी पारी में एक भी डॉट गेंद नहीं खेली। यह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना एक भी डॉट बॉल खेले बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वहीं अभिषेक की 20 गेंदों की पारी भी बिना एक भी डॉट गेंद खेले संयुक्त रूप से सबसे लंबी पारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड तंजानिया के कासिम नासोरो के नाम था, जिन्होंने 2021 में कैमरून के खिलाफ हुए मैच में 310.52 की स्ट्राईक रेट से 19 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
वह भारत के पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने बिनी की डॉट गेंद के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है।
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन और मार्क चैपमैन ने 32 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार के अलावा अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।