सूर्य-राहुल भी गए थे चूक! Abhishek Sharma के पास Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका

Updated: Wed, Nov 05 2025 20:09 IST
Image Source: X

टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाज़ी से छा चुके भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा अब एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली रही टी20 सीरीज़ में वो जबरदस्त फॉर्म हैं और सिर्फ 39 रन बनाते ही विराट कोहली के टी20 के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच देंगे।

भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया है। वो अब तक 112 रन बना चुके हैं और सीरीज़ के सबसे सफल बल्लेबाज़ बने हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने शुरुआत भले ही धीमी की हो, लेकिन अब वो लगातार तेज़ स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे हैं और विराट कोहली के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

अभिषेक शर्मा अब तक 26 पारियों में 961 रन बना चुके हैं, औसत 36.96 और स्ट्राइक रेट 192.20 के साथ। उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। अगर वो चौथे टी20 मुकाबले में (6 नवंबर, हेरिटेज बैंक स्टेडियम) 39 रन और बना लेते हैं, तो विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने भारत के लिए सबसे तेज 27 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशल में रन पूरे किए थे। 

भारत के लिए सबसे तेज़ 1000 टी20 रन बनाने वालों में कोहली (27 पारियां), केएल राहुल (29 पारियां) और सूर्यकुमार यादव (31 पारियां) शामिल हैं। अभिषेक के पास इस मामले में कोहली की बराबरी कर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव से आगे निकलने का सुनहरा मौका है।

वहीं अगर बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें, तो इंग्लैंड के डेविड मलान और चेक रिपब्लिक के साबिक़ून दाविज़ी टी20 इंटरनेशल में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। दोनों ने यह कारनामा सिर्फ 24 पारियों में किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़

  • डेविड मलान (इंग्लैंड)-(24 पारियां)
  • सबावून दाविज़ी (चेक रिपब्लिक)-(24 पारियां)
  • केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग (जापान)-(25 पारियां)
  • बाबर आज़म (पाकिस्तान)-(26 पारियां)
  • डेवोन कॉनवे (न्यूज़ीलैंड)-(26 पारियां)
  • मुहम्मद वसीम (यूएई)-(26 पारियां)
  • विराट कोहली (भारत)-(27 पारियां)
  • करणबीर सिंह (ऑस्ट्रिया)-(27 पारियां)
  • एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-(29 पारियां)
  • केएल राहुल (भारत)-(29 पारियां)
  • तरनजीत सिंह (रोमानिया)-(29 पारियां)
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें