VIDEO: अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, पर मार्को यानसेन ने एक हाथ से लपक लिया शानदार कैच
कटक में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा बड़ी पारी की राह पर थे, लेकिन मार्को यानसेन ने उनकी उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया। फाइन-लेग की ओर जाता शॉट हवा में तो गया, लेकिन यानसेन ने दौड़ लगाकर डाइव मारी और शानदार कैच लपक लिया। इस कैच ने मैच का मोमेंटम बदल दिया और भारतीय डगआउट भी कुछ पल के लिए शांत हो गया।
मंगलवार, 9 दिसंबर को बाराबती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की नजरें भारत के नंबर-1 टी20 बैटर अभिषेक शर्मा पर थीं, जो हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं और रिकॉर्ड रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
लेकिन इस मैच में अभिषेक की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती गेंदों पर बाउंड्री निकालने में दिक्कत हुई और फिर सातवें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूथो सिपामला की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपनी विकेट गंवा बैठे। गेंद लेग स्टंप पर पड़ी और अभिषेक ने इसे फाइन लेग के ऊपर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैट पर ठीक से बैठी नहीं।
गेंद हवा में गई और तभी मार्को यानसेन ने बाएं तरफ तेजी से दौड़ लगाई। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने डाइव लगाकर एक दमदार कैच पकड़ा। यह कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज समेत फील्ड में मौजूद सभी खिलाड़ी कुछ सेकंड तक सिर्फ देखते रह गए। नतीजा यह रहा अभिषेक 12 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 28 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा तिलक वर्मा (26), अक्षर पटेल (23), अभिषेक शर्मा (17), जितेश शर्मा (11*), सूर्यकुमार यादव (12), शिवम दुबे (11), शुभमन गिल (04) ने कुछ रनों का योगदान किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीकी के लिए इस पारी में लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा लुथो सिपामला ने 2 विकेट और डोनोवन फरेरा ने 1 विकेट लिया।