बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम में शामिल किए गए रॉनी

Updated: Thu, Dec 31 2015 23:06 IST

ढाका, 31 दिसम्बर (Cricketnmore): बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु हैदर रॉनी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए घोषित की गई बांग्लादेश की 27 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है। एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुसद्दीक हुसैन और नुरूल हसन को भी प्रारंभिक टीम में शामिल किया है।

रॉनी ने इसी महीने की शुरुआत में हुए घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में कोमिला विक्टोरियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह 19 विकेट के साथ प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

वहीं मुसद्दीक और नुरुल बीपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से मौका दिया है।

मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे की टीम में इस बार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बीपीएल में 41 की औसत से 205 रन बनाने वाले जहुरुल इस्लाम की टीम में वापसी हुई है। वह 2013 में आखिरी बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे।

बांग्लादेश प्रारंभिक टीम : तमीम इकबाल, शब्बीर राहमान, सौम्य सरकार, मशरफे बिन मुर्तजा, इमरूल काएस, मुस्ताफिजुर रहमान, जहरूल इस्लाम, अबु हैदर रॉनी, लिटन कुमार दास, अल-अमीन हुसैन, शफीउल इस्लाम, मुसद्दीक हुसैन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मिथुन, अबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, कामरुल इस्लाम रब्बी, महमुदुल्ला, अराफात सन्नी, नासिर हुसैन, सक्लैन साजिन, नुरूल हसन, सोहाग गाजी, शुवगता होम चौधरी।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें