ACC U19 Asia Cup, 2024: पाकिस्तान की जीत में चमके शाहज़ेब खान, इंडिया को 44 रन से दी मात
एसीसी U19 एशिया कप, 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) के तीसरे मैच में पाकिस्तान की अंडर 19 ने इंडिया की अंडर 19 को शाहज़ेब खान (Shahzaib Khan) के शतक की मदद से 44 रन से हरा दिया। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था।
पाकिस्तान की अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर बनाया। शाहज़ेब खान ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 147 गेंद में 5 चौको और 10 छक्कों की मदद से 159 रन की शतकीय पारी खेली। उस्मान खान ने 94 गेंद में 6 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। समर्थ नागराज ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। आयुष म्हात्रे को 2 विकेट मिले। युधाजीत गुहा और किरण चोरमले एक-एक विकेट लेने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया की अंडर 19 टीम 47.1 ओवर में 237 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन निखिल कुमार ने बनाये। उन्होंने 77 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहम्मद एनान ने 22 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। हरवंश सिंह ने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अली रजा को हासिल हुए। फहम-उल-हक और अब्दुल सुभान 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे। नवीद अहमद खान और उस्मान खान ने एक-एक विकेट झटका।
इंडिया अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन: शाहज़ेब खान, उस्मान खान, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर ज़ैब, नवीद अहमद खान।