किंग्स इलेवन पंजाब ने ब्रैड हॉग को हेड कोच के पद से हटाया, ये भारतीय खिलाड़ी संभाल सकता है जिम्मेदारी

Updated: Fri, Aug 24 2018 16:40 IST
© BCCI

24 अगस्त,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में धमाकेदार शुरूआत की, लेकिन आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उसके प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई। जिससे टीम प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। जिसके बाद अब फ्रेंचाइंजी ने अब टीम के हेड कोच ब्रैड हॉग को उनके पद से हटा दिया है। 

बैंगलोर मिरर में छपी खबर के अनुसार हॉग को उनके पद से हटा दिया गया है औऱ इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ में कई और बदलाव की संभावनांए हैं। जिसका एलान टीम अगले कुछ दिनों में कर सकती है। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

वीरेंद्र सहवाग पिछले सीजन में पंजाब के मेंटर थे। यह देखने वाली बात होगी कि वह हॉग की जगह लेते हैं या नहीं।  

पंजाब में इस बार रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल और केए राहुल स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे। शुरूआती मैचों के बाद टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर उसका सफर खत्म हुआ। 

किंग्स इलेवन पंजाब को अभी भी पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा करने का इंतजार है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें