भारत के इस गेंदबाज को खेलने से कांपते थे एडम गिलक्रिस्ट

Updated: Sun, Aug 21 2016 13:50 IST

21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को 2007 का वर्ल़्ड कप जीताने वाले पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें अपने करियर के दौरान वह किन गेंदबाजों को खेलने से डरते थे। IND vs WI: तीसरे दिन भारत के लिए आई बहुत बुरी खबर, कोहली एंड कंपनी का क्या होगा

क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक खब्बू बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह की गेंदबाजी खेलने में बहुत मुश्किल होती थी। पूर्व दिग्गज ने कोहली की कमजोरी का किया खुलासा, विरोधी गेंदबाज कोहली को इस तरह से करेंगे आउट

जब गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि अपने करियर के दौरान उन्हें किन गेंदबजों की गेंदबाजी खेलने से सबसे ज्यादा डर लगता था तो उन्होंने हस्ते हुए मुरली और भज्जी का नाम लिया। मिलिए क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ से, खूबसूरत देखकर दंग रह जाएंगे आप

अगर आंकड़ो पर नज़र डाली जाये तो टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन ने छह मैचों में गिलक्रिस्ट को चार बार आउट किया है वहीँ अपने टेस्ट करियर में 10 टेस्ट मैचों में हरभजन ने गिलक्रिस्ट का सात बार अपना शिकार बनाया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें