2019 वर्ल्ड कप के लिए ये दिग्गज खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच

Updated: Mon, Mar 25 2019 17:52 IST
Google Search

मेलबर्न, 25 मार्च (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तस्मानिया के पूर्व मुख्य कोच एडम ग्रिफिथ को इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सीए ने 50 प्रथम श्रेणी और 54 लिस्ट-ए मैच खेलने वाले ग्रिफिथ के अलावा इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली को आगामी एशेज सीरीज के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा है।

ग्रिफिथ अब टीम के मुख्य कोच जस्टिस लेंगर और बल्लेबाजी सलाहकार रिकी पोंटिंग के साथ विश्व कप के लिए सपोर्टिग स्टाफ से जुड़ेंगे। 

कूली इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2005 में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर एशेज खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जहां वह 2-0 से आगे चल रही है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें