आदित्य वर्मा ने गांगुली को दी सीएबी अध्यक्ष बनने की बधाई

Updated: Fri, Sep 25 2015 05:36 IST

नई दिल्ली, 24 सितम्बर| क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को गांगुली को सीएबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद सीएबी में यह पद रिक्त हो गया था।

वर्मा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से मैं गांगुली और डालमिया के बेटे अभिषेक को क्रमश: सीएबी का अध्यक्ष और संयुक्त सचिव बनने की बधाई देता हूं। निस्संदेह तौर पर ममता बनर्जी ने सटीक समय पर सटीक निर्णय लिया है।"

डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वर्मा ने कहा कि 75 वर्षीय डालमिया पिछली मुलाकात के दौरान बिल्कुल भी अस्वस्थ नहीं लग रहे थे और पूरी उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएंगे।

वर्मा ने कहा, "इसी महीने की 15 तारीख को जब मैं डालमिया से उनके 10 अलीपुर स्थित निवास पर मिला था तो वह पूरी तरह ठीक लग रहे थे। मैंने बिहार के युवा खिलाड़ियों को मौका प्रदान करने के उद्देश्य से उनसे अपने बेटे अभिषेक को खेल प्रशासन में लाने के लिए कहा था।"

वर्मा ने आगे कहा, "इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि 'जल्दी होगा चिंता मत करो'। कौन जानता था कि पांच दिन बाद ही वह दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।" वर्मा ने कहा, "उम्मीद है बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों को भी डालमिया का आशीर्वाद मिलेगा।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें