टी-20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान ने क्वालीफाइंग मैच में स्कॉटलैंड को 14 रन से हराया
नागपुर, 8 मार्च| अफगानिस्तान ने मंगलवार को जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले क्वालीफाइंग मैच में स्कॉटलैंड को 14 रनों से हरा दिया। ग्रुप-बी के इस पहले दौर के मुकाबले में अफगान टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद (61 रन, 39 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और कप्तान अहमद स्टेनिकजई (नाबाद 55, 50 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से निधारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी स्कॉटिश टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी। जार्ज मुन्से (41 रन, 29 गेंद, 9 चौका) और काएल कोएत्जर (40 रन, 27 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 53 गेंदों पर 84 रन जोड़े लेकिन बाद के बल्लेबाज रन गति के साथ तालमेल नहीं बना सके।
मैट माचान ने 36 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान प्रिस्टन मोमेनसेन 17 रनों पर नाबाद लौटे। माचान ने 31 गेदों पर एक छक्का लगाया। अफगान टीम के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए।
एजेंसी