राशिद खान के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, तीसरा वनडे अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता
13 फरवरी, (CRICKETNMORE)। राशिद खान की कहर बरपाती गेंदबाजी और रहमत शाह, नासिर जमाल के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज में उसने 2-1 की बढ़त बना ली है।
अफगानिस्तान ने सिर्फ 27.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। रहमत ने 56 औऱ नासिर ने 50 रन की शानदार पारी खेली।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिम्बाब्वे के लिए तेंदई चतारा ने दो और ग्रीम क्रेमर और रयान बर्ल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम राशिद खान की खतरनाक फिरकी के सामनें 34.3 ओवरों में सिर्फ 154 रन पर ऑलआउट कर दिया। राशिद ने 8.3 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर जिम्बाब्वे के 5 खिलाड़ियों को आउट किया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिम्बाब्वे की टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जिम्बाब्वे के लिए क्रेग इरविन ने 39 रन और सिकंदर रजा ने 38 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए राशिद के अलावा, स्पिनर मुजीब जादरान ने तीन विकेट और दौलत जादरान और गुलाबदिन नायब ने एक-एक विकेट हासिल किया।