Afghanistan vs West Indies 1st T20I Highlights: अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 38 रन से शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान (87*) और दरविश रसूली (84) की शानदार साझेदारी के दम पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गेंदबाज़ों ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी को दबाव में रखा। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार, 19 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत इतनी खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इन शुरुआती झटकों के बाद इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 162 रन की शानदार साझेदारी कर वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
दरविश रसूली ने 59 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 56 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इन दोनों की दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से इस पारी में गेंदबाज़ी में जेडेन सील्स और मैथ्यू फोर्ड को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बेहद खराब रही। कप्तान ब्रैंडन किंग और एविन लुईस 4-4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अमीर जांगू और शिम्रोन हेटमायर भी सिर्फ 3-3 रन ही जोड़ सके। हालांकि, जॉनसन चार्ल्स (27), क्वेंटिन सैम्पसन (30), मैथ्यू फोर्ड (25) और गुडाकेश मोटी (28) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत तक ले जाने के लिए काफी नहीं रहा।
अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाज़ी में जियाउर रहमान ने 3 विकेट झटके, जबकि मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और कप्तान राशिद खान को 2-2 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 38 रन से हराकर टी20 सीरीज में शानदार जीत के साथ आगाज किया और 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली।