अफगानिस्तानी क्रिकेटर नबी, राशिद का खुलासा, आईपीएल से ये चीज लेकर जाएंगे वापस

Updated: Wed, Apr 05 2017 00:03 IST

हैदराबाद, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी और लेग स्पिनर राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल होने वाले अपने देश के पहले दो खिलाड़ी हैं। इन दोनों की कोशिश इस बड़े टूर्नामेंट से ज्यादा से ज्यादा सीखने की है। नबी और राशिद दोनों को आईपीएल की मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में क्रमश: 30 लाख और चार करोड़ रूपये में खरीदा है। राशिद को उम्मीद से अधिक पैसा मिला है और इसी कारण वह अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देते हुए अपने लिए भी कुछ हासिल करना चाहते हैं।

आईपीएल की वेबसाइट ने सोमवार को राशिद के हवाले से लिखा है, "हम दोनों के लिए यह बहुत बड़ा मौका है। हमारे साथ अच्छा कोचिंग स्टाफ है। मैं मुथैया मुरलीधरन के साथ काम करना चाहूंगा और उनसे काफी कुछ सीखना चाहूंगा। युवराज सिंह, डेविड वार्नर और केन विलियमसन जैसे नामों के साथ खेलने के बारे में सोचने से ही मैं रोमांचित हो उठता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं इन सभी महान खिलाड़ियों के साथ रहकर काफी कुछ सीख सकता हूं। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से हम काफी कुछ सीख कर जाएंगे और अफगानिस्तान जाकर अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी बनेंगे।"

वहीं, नबी इन महान खिलाड़ियों से दवाब को झेलने की कला सीखना चाहते हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "यह विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और हर कोई इसको देखता है। मेरे लिए दवाब को झेलना और उस स्थिति में अपने आप को शांत रखना, यह दो चीजें सीखना प्राथमिकता है। हम दोनों के लिए यह मौका है बड़े खिलाड़ियों के साथ रहकर उनको करीब से देखने और सीखने का। यह हमारे लिए सीखने का बड़ा मौका साबित हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल में चुने जाना हमारे लिए सम्मान की बात है। जब हमें आईपीएल पूल में डाला गया तो हर कोई नीलामी का इंतजार कर रहा था। हम उस समय जिम्बाब्वे में थे। तड़के सुबह हमने टीवी चालू किया और नीलामी की झलक देखी।"

उन्होंने कहा, "जब सनराइजर्स ने मुझे खरीदा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। यह मेरे और मेरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी बात थी। घर लौट कर जो स्वागत हुआ वह शानदार था। इस लीग का हिस्सा होना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।"

PHOTOS: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है इस क्रिकेटर की वाइफ

नबी ने कहा कि युवा राशिद के पास आईपीएल में कामयाब होने की हर जरूरी काबिलियत है। वह अपनी विविधता पूर्ण गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। अफगानिस्तान टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जो उनकी गेंद को पकड़ नहीं पाते हैं। 

उन्होंने कहा, "विकेटकीपर को भी उनकी गेंद को भांपने में मुश्किल होती है। वह इस आईपीएल में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें