2 साल बाद बाबर आजम के बल्ले से निकला शतक, पाकिस्तान ने रावलपिंडी में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में किया कब्जा

Updated: Fri, Nov 14 2025 23:42 IST
Image Source: Google

Pakistan Vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: रावलपिंडी में शुक्रवार(14 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने समरविक्रमा, लियानगे और कामिंडु मेंडिस की पारियों के दम पर 288 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की जीत की नींव फखर जमान ने रखी और मैच को फिनिश किया बाबर आजम के लंबे समय बाद आए दमदार शतक ने।

दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। शुरुआत में श्रीलंका लड़खड़ाता हुआ दिखा। पथुम निसांका सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिशारा 27 और कुसल मेंडिस भी केवल 20 रन ही जोड़ सके। कप्तान असलंका भी 6 रन पर चलते बने, जिससे टीम दबाव में आ गई।

इस स्थिति से श्रीलंका को उबारा जेनिथ लियानगे और सदीरा समरविक्रमा ने। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को संभाला। समरविक्रमा ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं लियानगे ने 54 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया।

इसके बाद कामिंडु मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 44 रन ठोकते हुए लियानगे के साथ 73 रन की साझेदारी कर स्कोर को मजबूत किया। आखिरी में वानिंदु हसरंगा ने 26 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 288/8 तक पहुंच गई।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर को 1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। फखर जमान ने 78 रन की मजबूत पारी खेली और सैम अयूब (33) के साथ 77 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस आधार दिया।

इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मैच को एकतरफा बना दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की नाबाद साझेदारी की। बाबर ने 2 साल 3 महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाते हुए 119 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। रिजवान भी फॉर्म में दिखे और 54 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोक दिए।

श्रीलंका की ओर से सिर्फ दुष्मंथा चमीरा ही 2 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी गेंदबाज़ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ कब्जा जमा लिया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (16 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें