खिलाड़ी और स्टाफ के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले हुए COVID पॉजिटिव

Updated: Mon, Jan 03 2022 13:35 IST
Cricket Image for खिलाड़ी और स्टाफ के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले हुए COVID पॉजिटिव (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। 

हॉकले के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई है। बोर्ड ने कहा कि हॉकले का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें वे संक्रमित पाए गए हैं। उनमें कोविड के हल्के लक्षण मिले हैं। फिलहाल वो क्वारंटीन में हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। निक हॉकले ने न्यू साउथ वेल्स सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन रखा हुआ है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते हॉकले सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। दोनों व्यक्ति क्वारंटीन में हैं, जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा हैं। ट्रेविस हेड एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं, लेकिन कोविड पॉजिटिव होने के बाद चौथे टेस्ट में उनकी जगह टीम में उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें