बांग्लादेश टीम के इस नए खिलाड़ी ने जताई ऐसी ख्वाहिश..जानकर आप हैरान हो जाएगें
ढाका, 5 अक्टूबर| इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एकादश की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इमरुल कायस का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए औसत प्रदर्शन से ज्यादा की जरूरत है। वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के साथ आठ साल क्रिकेट खेली है, लेकिन वह अभी भी टीम में स्थाई स्थान नहीं बना पाए हैं।
टीम इंडिया को बड़ा झटका देनें की तैयारी कर रहा है ये खतरनाक इंग्लिश गेंदबाज
फतुल्लाह खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में कायस ने मंगलवार को 91 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेलते हुए बीसीबी एकादश को 309 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।उन्होंने अपने अंतिम तीन एकदिवसीय मैचों में 76, 73 और 37 रन बनाए थे। बावजूद इसके उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रंखला के अंतिम दो मैचों में से बाहर कर दिया गया था।
रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
मैच के बाद कायस ने कहा, "बांग्लादेश टीम काफी चुनौतीपूर्ण बन गई है। टीम में इस समय काफी प्रतिस्पर्धा है। कुछ विशेष न करने या औसत प्रदर्शन के साथ अब टीम में बने रहना मुश्किल है।"उन्होंने कहा, "इस अनुभूति ने मेरी मदद की है। मैं काफी समय बाद इस तरह की पारी खेल सका। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।"
बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द
उन्होंने कहा, "बेशक यह अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं था, लेकिन हर चीज उसी तरह की थी। इस तरह की टीम के खिलाफ शतक लगाना काफी आत्मविश्वास प्रदान करता है।"