टीम इंडिया को बड़ा झटका देनें की तैयारी कर रहा है ये खतरनाक इंग्लिश गेंदबाज
5 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के चलते इस महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके। लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से
5 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के चलते इस महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके। लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।
OMG: धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
34 वर्षीय एंडरसन को अभी तीन हफ्ते और आराम करने की सलाह दी गई है। लेकिन एंडरसन ने कहा है कि वह भारत दौरे से पहले फिट हो जाएंगे औरर 9 नवंबर को टीम इंडिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
Trending
यह भी पढ़े: SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
एक वेबसाइट से बातचीत में जेम्स एंडरसन न कहा कि “मैं बहुत आश्वस्त हूँ कि मैं भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा लूंगा। यह चोट काफी निराशाजनक है, कुछ ऐसा जिसे मैं ठीक करना चाहता हूं। लेकिन क्रिकेट और खेल में आप चोटिल होते रहते हैं। बस आपको इससे उभरना आना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।
PHOTOS: देखिए विराट कोहली की पूर्व गर्लफ्रेंड, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
मैं हमेशा की तरह फिट महसूस कर रहा, मैं अपने आपको बहुत मजबूत महसूस कर रहा हूं। मैं काफी ज्यादा दौड़ लगा रहा हूं औऱ मुझे यकीन है कि वापस पूरा फिट हो जाऊंगा।
एंडरसन लंबे समय सीधे कंधे की चोट से परेशान चल रहे हैं। इसके चलते वह जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
2002 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले एंडरसन ने 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट झटके हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा और दुनिया के छठे सबसे ज्यादा विकेट लगने वाले गेंदबाज हैं।