4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का खेल दिखाया और अपनी गेंदबाजी से 6 विकेट चटकाए। लेकिन मोहम्मद शमी के लिए कोलकाता के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना काफी संघर्ष से भरा रहा था.
OMG: धोनी की फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगें सचिन तेंदुलकर, जानिए वजह
ऐसा नहीं कि अपने गेंदबाजी में शमी अच्छा नहीं कर रहे थे बल्कि नीजि तौर पर संघर्ष कर रहे हैं। मोहम्मद शमी की 14 माह की प्यारी बेटी आयरा को तेज बुखार था जिसके कारण नन्हीं परी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ऐसी हालत को देखते हुए मोहम्मद शमी की बेटी को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
मोहम्मद शमी को इस बात की सूचना 1 अक्टूबर को दी गई थी । लेकिन इस खबर को पाने के बाद भी शमी ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा और 2 दिनों तक भारत के तरफ से शानदार गेंदबाजी की ।