SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का खेल दिखाया और अपनी गेंदबाजी से 6 विकेट चटकाए। लेकिन मोहम्मद शमी के लिए कोलकाता के दूसरे टेस्ट
4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का खेल दिखाया और अपनी गेंदबाजी से 6 विकेट चटकाए। लेकिन मोहम्मद शमी के लिए कोलकाता के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना काफी संघर्ष से भरा रहा था.
OMG: धोनी की फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगें सचिन तेंदुलकर, जानिए वजह
ऐसा नहीं कि अपने गेंदबाजी में शमी अच्छा नहीं कर रहे थे बल्कि नीजि तौर पर संघर्ष कर रहे हैं। मोहम्मद शमी की 14 माह की प्यारी बेटी आयरा को तेज बुखार था जिसके कारण नन्हीं परी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ऐसी हालत को देखते हुए मोहम्मद शमी की बेटी को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
Trending
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
मोहम्मद शमी को इस बात की सूचना 1 अक्टूबर को दी गई थी । लेकिन इस खबर को पाने के बाद भी शमी ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा और 2 दिनों तक भारत के तरफ से शानदार गेंदबाजी की ।
PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेटरों की पूरानी गर्लफ्रेंड की ये तस्वीरें, देखकर आपके होश उड़ जाएगें
अपने खेल के दौरान शमी ने किसी को एहसास भी नहीं होने दिया कि उनकी बेटी की तबियत खराब है।
बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द
इस दौरान शमी का हौसला कप्तान कोहली ने बढ़ाया था. शमी ने कोहली के अलावा अपने साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहा है कि उन्होंने ऐसे समय में मेरा भरपूर साथ दिया।
आपको बता दें कि मैच खत्म होते ही शमी अपने बेटी से मिलने अस्पताल जाते थे लेकिन रात में टीम होटल में पहुंच जाते थे।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
अब मोहम्मद शमी की परी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और वापस घर सोमवार को ही पहुंच गई है।
रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
लेकिन जिस तरह से मोहम्मद शमी कठिन समय में ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा उससे हर भारतीय को गर्व होगा।