वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में 2 खिलाड़ी शामिल,एक घर में खेल सकता है 5 साल बाद टेस्ट

Updated: Mon, Dec 15 2025 06:37 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs West Indies 3rd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में बदलाव हुआ है। टीम में स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) की वापसी हुई है, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रविवार (14 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी।

पटेल को ब्लेयर टिकनर की जगह मौका मिला है, जो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

ब्लंडेल विकेटकीपिंग के लिए न्यूजीलैंड की पहली पसंद हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले मिचेल हे अब घरेलू क्रिकेट में कैटेंबरी के लिए खेलेंगे। मिचेल ने उस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था।

पटेल ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2024 में खेला था औऱ उस मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। फरवरी 2020 के बाद पहली बार वह न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इन दोनों के अलावा तीसरे टेस्ट के लिए बाकी टीम वही है जो वेलिंग्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेली थी। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 18 दिसंबर से माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैकरी फॉक्स, डेरिल मिचेल, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, विल यंग।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें