अंजिक्या रहाणे को मिली क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की अजीवन मानद सदस्यता
मुंबई, 18 सितम्बर | युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शुक्रवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के आजीवन मानद सदस्य बनाए गए। सीसीआई की स्थापना 1933 में हुई और इसे देश का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब माना जाता है। इसे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की भारत में शाखा के तौर पर भी देखा जाता है।
सीसीआई के अध्यक्ष केकू निकोलसन ने रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर को सदस्यता कार्ड प्रदान किया। दोनों पति-पत्नी अब सीसीआई की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
रहाणे ने सीसीआई की प्रतिष्ठित सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, "सीसीआई से मिली यह आजीवन मानद सदस्यता का मैं दिल से आभारी हूं। यह बहुत ही सम्मानजनक है। मैंने पहली बार जब यहां प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था तो मेरी इच्छा यहां की सदस्यता लेने की हुई थी। मैंने जब पहली बार स्टेडियम में प्रवेश किया था, तभी से मुझे सकारात्मक संकेत मिलने लगे थे।"
रहाणे ने कहा, "जब हम विदेश दौरों पर होते हैं तो हमें सुनने को मिलता है कि सीसीआई काफी प्रतिष्ठित और जाना-माना क्लब है। भारत ने यहीं टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। यहां होकर और सदस्यता ग्रहण कर मैं बेहद खुश हूं।"
रहाणे इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। रहाणे साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के सभी प्रारूपों की सीरीज का हिस्सा होंगे।
रहाणे के अलावा सीसीआई ने देश की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी अजीवन मानद सदस्यता प्रदान की। महिला युगल वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सानिया ने हाल ही में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीत लिया।
(आईएएनएस)