अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली की जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Ajinkya Rahane likely to lead team India in the Afghanistan Test ()

7 मई, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट वर्ल्ड में तेजी से आगे बढ़ रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान को जून 2017 में आईसीसी ने टेस्ट खेलने का दर्जा दिया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह एतेहासिक टेस्ट 14 से 18 जून के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नदारद रहेंगे। वहीं अंजिक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस मैच में शामिल हो सकते हैं।   

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इस टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है। वह इस दौरान इंग्लैंड में सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। जिससे वह जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। बीसीसीआई ने यह फैसला कोहली पर ही छोड़ा है, कि वह इस मैच मे खेलना चाहते हैं या नहीं। 

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि इस टेस्ट मे टीम इंडिया का कप्तानी कौन करेगा। 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार इस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी अंजिक्या रहाणे को सौंपी जा सकती है। इससे पहले भी रहाणे टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में भारत ने धर्मशाला के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। 

हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में कप्तान कोहली औऱ टीम मैनेजमेंट ने पहले दो टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया था। उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका दिया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें