रहाणे ने रचा इतिहास, एक पारी में सर्वाधिक कैच लपकने का बनाया रिकॉर्ड

Updated: Fri, Aug 14 2015 12:22 IST

गॉल (श्रीलंका), 14 अगस्त | किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच लेने का रिकार्ड अब भारत के अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज हो गया है। रहाणे ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल आठ कैच लपके। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने एक टेस्ट में सात से अधिक कैच नहीं लपके थे। सात कैच लपकने वालों में आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, भारत के यजुवेंद्र सिंह, श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने, न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नाम शामिल है।

चैपल ने 1974 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सात कैच लिए थे। इसे 1977 में यजुवेंद्र सिंह ने तोड़ा और फिर उनका रिकार्ड तिलकरत्ने ने 1992 में तोड़ा। फ्लेमिंग ने 1997 में और हेडन ने 2004 में एक मैच में सात कैच लपके।

रहाणे की बात करें तो वह श्रीलंका की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपकने में सफल रहे। इसमें कुमार संगकारा का भी कैच शामिल है, जो दूसरी पारी में 40 रन बनाकर आउट हुए।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें