आकाश चोपड़ा और श्रीसंत आपस में भिड़े, सोशल मीडिया पर हुआ घमासान

Updated: Sat, Feb 04 2017 20:22 IST
एस.श्रीसंत इमेज ()

फरवरी 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसी टिप्पणी कर दी जो उनके लिए महंगा साबित हो गया। आकाश चोपड़ा के ट्वीट करते ही उन्हें ट्विटर पर एस.श्रीसंत के फैंस ने घेर लिया। आईपीेएल ऑक्शन 2017: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजो की नजर

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हुए आखिरी टी-20 मैच से पहले आकाश ने ट्वीट किया था कि जब गंभीर की वापसी इतने कम समय के लिए रही, तो उन्हें वापस क्यों लाया जाए। ये जानते हुए भी कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंग।

हालांकि आकाश ने अपने ट्वीट में श्रीसंत का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उस तरफ ही था। आकाश के ट्वीट से तुरन्त बाद ऐसी खलबली मची कि श्रीसंत के फैंस ने उन्हें आरे हाथ ले लिया।

फैंस ने ट्वीट कर उनसे पूछा कि आप पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का स्वागत करते हैं, लेकिन श्रीसंत का विरोध क्यों कर रहे हैं।

आपको बता दे कि श्रीसंत ने तीन दिन बाद आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि आकाश चोपड़ा आप दोहरे चरित्र वाले कैसे हो सकते हैं। ब्रदर आपको ये कहने में शर्म नहीं आ रही है। आपके विचार जानकर दुख हुआ। मैं दोबार जरूर खेलूंगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें श्रीसंत का अगला ट्वीट

 

श्रीसंत ने दूसरे ट्वीट में लिखा – मैं देश के लिए फिर से जरूर खेलूंगा। चाहे वो मौका छोटा ही क्यों न हो। मैं दिल-जान से क्रिकेट खेलता हूं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले सचिन ने महिला क्रिकेट को दी शुभकामनाएं

उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा – मुझे उम्मीद है कि देशद्रोही वाला आपका कमेंट उन 13 लोगों के लिए भी होगा, जिनपर फिक्सिंग का आरोप लगा था। लेकिन उनके नाम सामने नहीं आए।

इस मामले में फैंस ने पूरी तरह से श्रीसांत का समर्थन किया। उन्होंने श्रीसांत की वापसी के लिए बीसीसीआई से अपील की।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद श्रीसंत सहित दो और क्रिकेटर्स पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने क्रिकेटर्स को क्लीन चीट दे दी थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें