एलिस्टर कुक का कहर टूटा भारतीय गेंदबाजों पर, बना डाले केवल 60 गेंद पर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 08 2016 13:43 IST

मुंबई, 7 दिसंबर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। इंग्लैंड की पारी में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका लगाकर अपने स्कोर को 19 रन पर पहुंचाते ही एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ अपने 200 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

PHOTOS: युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन और धोनी साथ ही बॉलीवुड के सितारो का लगा मेला

कुक भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रम बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। उन्होंने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 52.63 की औसत से 2000 रन पूरे किए।भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले कुक इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी। उनके बाद महान बल्लेबाज ग्राहम गूच ने सबसे ज्यादा 1725 रन बनाए हैं।

BREAKING: क्रिकेट में आया नया नियम, क्रिकेट खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा जाएगा

टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए हैं। लाइव स्कोर

भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी पारी रन
रिकी पोटिंग 51 2555
क्लाइव लॉयड 44 2344
जावेज मियांदाद 39 2228
चंद्रपाल 44 2171
माइकल क्लार्क 40 2049
एलिस्टर कुक 42 2018

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें