एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Alastair Cook becomes the fastest and slowest player to 12,000 Test runs ()

7 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सलामी औऱ सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस छोटी सी पारी में कुक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ये आंकड़ा छूने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। 

एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह डेब्यू के बाद सबसे कम समय में ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

 

सबसे कम उम्र में 12 हजार रन

कुक ने 33 साल 13 दिन की उम्र में ये आंकड़ा छुआ है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर  का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 35 साल 176 दिन की उम्र में 12 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। 

साल दिन खिलाड़ी
33 13 एलिस्टर कुक
35 176 सचिन तेंदुलकर
35 214 रिकी पोटिंग
36 32 जैक कैलिस
37 68 कुमार संगाकारा
37 339 राहुल द्रविड़

सबसे कम समय में छुआ ये आंकड़ा

इसके अलावा डेब्यू के बाद ये आंकड़ा छूने में भी कुक को सबसे कम समय लगा है। डेब्यू के बाद से कुक 11 साल 312 दिन में 12000 रन बनाए हैं, जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। जिन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने में 14 साल 167 दिन का समय लगा था।

 

पारियों के हिसाब से सबसे पीछे

लेकिन पारी के हिसाब से एलिस्टर कुक सबसे धीमे रहे हैं। उन्होंने 152 टेस्ट मैचों की 275 पारियों में 12,000 रन पूरे किए हैं। ये रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने सिर्फ 224 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें