एलिस्टर कुक बोले, बल्लेबाजों ने हरवाया लॉर्ड्स टेस्ट
लंदन, 18 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस मैच में 141 रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को 272 तथा 207 रनों पर सीमित कर दिया। यह भी पढ़े : एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा।
इंग्लैंड को जीत के लिए 283 रन बनाने थे। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चौथे दिन शाम को अंतिम विकेट लेते हुए इंग्लैंड की पारी समाप्त की।
कुक ने कहा, "280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज को अपनी क्षमता के हक तक प्रदर्शन करना था। गेंद घूम नहीं रही थी, इसके बावजूद हमने यासिर को छह विकेट लेने दिए। यह हमारे लिए महंगा पड़ा।" यह भी पढ़े : युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर।
यासिर ने लार्ड्स मैदान पर पाकिस्तान के लिए अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी की।
फोटो साभार: ट्विटर