एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में किया धमाल, कर दिया असंभव सा दिखने वाला कारनामा

Updated: Fri, Jul 22 2016 20:42 IST
एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में किया धमाल, कर दिया असंभव सा दिखने वाला कारन ()

22 जुलाई, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। मैनचेस्टर में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टियर कुक ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जमाया। ऐसे करते ही एलिस्टियर कुक ने महान डॉन ब्रेडमैन के 29 शतक की बराबरी कर ली। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। पहले नंबर पर भारत के महान सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 28 साल 360 दिन में अपने टेस्ट करियर में 29वां शतक जमाया था। इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं जिन्होंने 29 शतक अपने टेस्ट करियर में 31 साल और 95 दिन में बनाया था। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टियर कुक ने ऐसा कारनामा 31 साल 210 दिन में किया है। इसके साथ – साथ इंग्लैंड के बायें हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड के तरफ से कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक जमाने के मामले में पूर्व कप्तान ग्राहम गूच की बराबरी कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच

ग्राहम गूच ने 34 टेस्ट मैच की 63 पारी खेलकर कप्तान के तौर पर 11 शतक जमाए थे। तो वहीं कुक ने 11 शतक 50 टेस्ट मैच खेलकर पूरे किए हैं। कुक के नाम कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज हो गय है। कुक ने अपने 50 टेस्ट मैच की 92 पारियों खेलकर 4157 रन बनाए हैं। कुक के बाद दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच का नाम हैं जिनके नाम इंग्लैंड कप्तान के रूप में 34 टेस्ट मैच में 3582 रन हैं।

लेकिन इन सबके अलावा कुक के साथ एक रोचक बात ये जुड़ गई है कि कुक ने अपना 29वां शतक आज की तारीख यानि 22 जुलाई को जमाया है । आपको बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेड मैन ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक भी आज की तारीख 22 जुलाई 1948 को जमाया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें