साउथ अफ्रीका के पेस अटैक के सामनें टिके एलिस्टर कुक, पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 171 रन
28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 59 ओवर का ही खेल हो सका।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने जमकर बल्लेबाजी की और नाबाद 82 रन बनाकर एक छोर को संभाला हुआ है। उनके अलावा बेन स्टोक्स भी 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इससे पहले कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो काफी हद तक गलत साबित हुआ। इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ही ओवर में कीटोन जेनिंग्स के रुप में लगा। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। अपना डेब्यू मैच खेल रहे टॉम वेस्टली भी कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर क्रिस मॉरिस का शिकार बने।
इसके बाद वर्नोन फिलेंडर ने कप्तान जो रूट को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच पकड़वाकर बड़ा झटका दिया। रूट ने 29 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू में धमाकेदार पारी खेलने वाले वाले डेविड मलान सिर्फ 1 रन बना सके। कागिसो रबाडा ने खतरनाकर यॉर्कर से उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS