कुक वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज : ग्राहम गूच

Updated: Mon, Oct 19 2015 11:52 IST

लंदन, 19 अक्टूबर |  इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान ग्राहम गूच ने वर्तमान कप्तान एलेस्टर कुक की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बताया। गूच ने कुक की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 263 रनों की मैराथन पारी के बाद यह बात कही। 

कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा हुए इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में 836 मिनटों तक बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। 

कुक ने क्रिकेट के इतिहास में विकेट पर बिताए गए समय के आधार पर तीसरी सबसे लंबी पारी खेली है। इस मामले में इंग्लैंड का रिकार्ड अब कुक के नाम हो गया है।

बीबीसी के अनुसार गूच ने कहा, "यह सबसे बेहरतरीन पारियों में से एक है। कुक हमेशा से मानसिक तौर पर काफी सशक्त रहे हैं। वह करीब 10 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी केवल 30 साल के हैं।"

गूच ने साल 2012 से 2014 के बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज कोच के तौर पर काम किया। उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज के लिए 25 से 30 साल की उम्र का समय सबसे अच्छा होता है और कुक अपने करियर में इस समय सही स्थान पर हैं।"

कुक ने अपने करियर में अब तक खेले गए 120 मैचों में 47.49 की औसत से 9,593 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे गूच का रिकार्ड 8,900 रनों का रहा है।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें