Alex Carey ने पकड़ा कमाल का कैच, Marnus Labuschagne से टकराए फिर भी नहीं छोड़ी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 04 2025 18:45 IST
Image Source: X

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के पहले दिन मैदान पर एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला जिसने फैंस को दंग कर दिया। एलेक्स कैरी ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन उसी वक्त मार्नस लाबुशेन भी उसी गेंद की ओर कैच लेने के लिए भाग रहे थे और दोनों आपस में टकरा गए। टक्कर के बावजूद कैरी ने गेंद पर पकड़ नहीं छोड़ी और ये कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गाबा में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का अंत बेहद ड्रामेटिक अंदाज़ में हुआ। गुरुवार(4 दिसंबर) को दिन के तीसरे सत्र के आखिरी के ओवरों में एलेक्स कैरी ने वह कैच पकड़ा, जिसे देखकर फैंस खुद को खड़े होकर तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।

दरअसल, 67वां ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे और सामने थे इंग्लैंड के ऑलराउंडर गस एटकिंसन। स्टार्क की हार्ड लेंथ गेंद एटकिंसन के बैट से टॉप-एज हुई और विकेटकीपर के ऊपर उड़ते हुए बाउंड्री की तरफ जाने लगी। उसी समय कैरी ने पलभर खोए बिना पीछे दौड़ लगाई और हवा में छलांग मारते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया।

लेकिन ये कैच इतना भी साधारण नहीं था। उसी गेंद की तरफ कैच मार्नस लाबुशेन भी डाइव लगाने पहुंचे थे और कैरी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फैंस को लगा शायद गेंद हाथ से छूट जाएगी, लेकिन कैरी ने शानदार कंट्रोल दिखाते हुए गेंद को कसकर पकड़े रखा।

कैच पूरा होते ही लाबुशेन ने जमीन पर पड़े-पड़े ही कैरी को गले लगा लिया और पूरे स्टेडियम में शोर गूंज उठा। यह विकेट इसलिए भी अहम था क्योंकि एटकिंसन ने पिछले टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

VIDEO:

इस कैच के साथ स्टार्क ने अपनी पांचवीं विकेट भी पूरी कर ली। उन्होंने इससे पहले बेन डकेट(0), ओली पोप(0), हैरी ब्रूक(31) और विल जैक्स(19) को भी पवेलियन भेजा था। कुछ ही गेंदों बाद उन्होंने ब्रायडन कार्स(0) को भी आउट कर दिया और पारी में छह विकेट झटक लिए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की स्थिति की बात करें तो पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 74 ओवरों में 325/9 रन बना लिए थे। जो रूट 202 गेंदों में 135* रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे, जबकि जोफ्रा आर्चर (32* रन) दूसरे दिन उनके साथ बल्लेबाज़ी जारी रखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें