क्रिकेट यू-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी 16 टीमें
दुबई, 8 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 जनवरी से बांग्लादेश में शुरू होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली 16 टीमों के नामों की घोषणा कर दी है। प्रतियोगिता के 11वें संस्करण में नौ टेस्ट खेलने वाले राष्ट्रों के अलावा सात अस्थायी देश की टीमों को भी शामिल किए गया है जिनमें अफगानिस्तान, कनाडा, फिजी, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन साउथ अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश के बीच चटगांव के जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का फाइनल 14 फरवरी को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में सारे मैच दिन के होंगे और सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फीजी पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। हाल ही में आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विश्व कप से नाम वापस ले लिया था जिसके बाद आयरलैंड को विश्व कप में शामिल किया गया है।
एजेंसी