टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें हुई फाइनल, यूएई ने जापान को हराकर हासिल किया आखिरी स्लॉट

Updated: Thu, Oct 16 2025 20:00 IST
Image Source: X

यूएई की टीम ने जापान को हराकर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके साथ ही अब टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 20 टीमें फाइनल हो चुकी है। यह यूएई का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा, इससे पहले वह 2014 और 2022 टी20 वर्ल्ड में भी खेल चुकी है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर में टॉप-3 में जगह बनाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने टूर्नामेंट का आखिरी टिकट हासिल कर लिया। इससे पहले बुधवार(16 अक्टूबर) को नेपाल और ओमान पहले ही क्वालिफाई कर चुके थे, जिससे अब कुल 20 टीमों का पूरा सेट तय हो गया है।

यूएई ने जापान को हराकर अपनी जगह पक्की की। कप्तान मुहम्मद वसीम की अगुआई में टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वें ओवर में ही 117 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। वसीम ने 42 और अलीशान शराफू ने 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी में हैदर अली ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। इस शानदारी गेंदबाजी के चलते यूएई ने जापान को 116 रनों पर रोक दिया था।

यह यूएई का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा। टीम इससे पहले 2014 में बांग्लादेश और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेल चुकी है। लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब यूएई ने एक बार फिर अपनी जगह 2026 वर्ल्ड कप में पक्की कर ली है।

आने वाला टी20 वर्ल्ड कप 6 फरवरी से 7 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा, जहां 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। मेजबान भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली है। वहीं पिछले वर्ल्ड कप के सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमों अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन पाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई है। क्वालिफायर राउंड से कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और अब यूएई ने भी एंट्री कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें