ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने डैरेन लेहमन को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात, जरुर जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Allan Border throws his weight behind under-fire Darren Lehmann ()

सिडनी, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने बुधवार को आलोचनाओं में घिरे क्रिकेट कोच डैरेन लेहमन का पक्ष लेते हुए उन्हें देश में क्रिकेट से जुड़े अच्छे लोगों में से एक बताया। बॉर्डर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "अगर जांच अधिकारी ने लोगों से बात की है और वह इस बात से संतुष्ट हैं कि डैरेन लेहमन नहीं जानते कि क्या कुछ उस वक्त हो रहा था, तो इससे मैं काफी सुकून में हूं।"

उन्होंने कहा, "यह अच्छी खबर है।"

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे अच्छे लोगों में से एक के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने टीम के साथ शानदार काम किया है। अगर वो इस बारे में जानते नहीं थे, तो फिर कोई समस्या नहीं है।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सीए की जांच में पाया गया है कि लेहमन को गेंद से छेड़खानी के बारे में नहीं पता था। सीए ने अपनी जांच में कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को दोषी पाया है। बोर्ड ने स्मिथ और वार्नर पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगाया है। 

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि बार्डर के बयान का समर्थन नहीं किया है। क्लार्क का मानना है कि इस पर 'पूरी कहानी' अभी आनी बाकी है और तब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मुसीबत में रहेगी। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन भी सीए की जांच में लेहमन को दोष मुक्त करने की बात से सहमत नहीं हैं।

जिस दिन यह हरकत हुई थी, तब लेहमन को वॉकी-टॉकी पर 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब से बात करते हुए देखा गया था।हैंड्सकॉम्ब बाद में मैदान पर बेनक्रॉफ्ट से बात करने गए थे।

इस विवाद के बाद स्मिथ और वार्नर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने पर भी बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगा दिया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें