विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अमन मोखड़े ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बड़ा इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में उतरते ही मोखड़े ने इस सीजन 800 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि पृथ्वी शॉ और नारायण जगदीशन ने हासिल की थी।
रविवार, 18 जनवरी को बेंगलुरु में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ के ओपनर अमन मोखड़े ने एक खास मुकाम हासिल किया। सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में मोखड़े को 800 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया।
25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अमन मोखड़े इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने नाबाद 138 रन की दमदार पारी खेली थी और वहीं से उनके 800 रन पूरे करना लगभग तय माना जा रहा था। फाइनल में 33 रन बनाकर आउट होने के बावजूद वह इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे।
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 800 रन बनाने का रिकॉर्ड सबसे पहले मुंबई के पृथ्वी शॉ ने 2020-21 में बनाया था, जब उन्होंने 8 मैचों में 827 रन बनाए थे। इसके बाद तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने 2022-23 सीजन में 830 रन बनाकर इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। अब अमन मोखड़े इस खास सूची में तीसरे बल्लेबाज के रूप में शामिल हो गए हैं।
अमन मोखड़े ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे सफल बल्लेबाज रहते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में 814 रन बनाए। उनका औसत 90.44 का रहा है और स्ट्राइक रेट 109 से ज्यादा। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक लगाया है, जिसमें बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 150 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- नारायण जगदीशन (तमिलनाडु) – 830 रन (2022-23)
- पृथ्वी शॉ (मुंबई) – 827 रन (2020-21)
- अमन मोखड़े (विदर्भ) – 814 रन (2025-26)
- करुण नायर (विदर्भ) – 779 रन (2024-25)
- देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक) – 737 रन (2020-21)
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो इस फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ की ओर से अमन मोखड़े और अथर्व तायडे के बीच 80 रन की अहम साझेदारी हुई। इसके बाद अथर्व तायडे (118 गेंदों में 128 रन) और यश राठौड़ (61 गेंदों में 54 रन) के बीच 133 रन की बड़ी साझेदारी ने विदर्भ को 200 रन के पार पहुंचाया और टीम ने 317 रन का मजबूत लक्ष्य रखा।