राजनीतिक तनाव के बीच BCB ने किया ने किया भारत के बांग्लादेश दौरे का ऐलान, 2026 में खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज़
राजनीतिक हालातों में तल्खी के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के व्हाइट-बॉल दौरे की पुष्टि कर दी है। यह सीरीज़ पहले 2025 में होनी थी, लेकिन अब इसे 2026 के लिए री-शेड्यूल किया गया है। इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को साल 2026 के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का ऐलान किया। इस कैलेंडर में भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ को शामिल किया गया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज़ सितंबर 2026 में आयोजित होगी।
दरअसल, भारत का यह दौरा पहले अगस्त 2025 में प्रस्तावित था, लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यह सीरीज़ 2026 में खेली जाएगी और भारत की टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी।
वनडे सीरीज़ की शुरुआत 1 सितंबर से होगी, जबकि दूसरा मैच 3 सितंबर और तीसरा मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज़ का आगाज़ 9 सितंबर से होगा, जिसमें दूसरा मैच 12 सितंबर और आखिरी मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा।
यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब भारत के कुछ हिस्सों में बांग्लादेश को लेकर नाराज़गी देखने को मिल रही है। खासतौर पर आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिसंबर में अबू धाबी में हुई मिनी ऑक्शन में मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध तेज हुआ है। हालांकि, इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कैलेंडर के मुताबिक, भारत के अलावा बांग्लादेश 2026 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की भी मेज़बानी करेगा, जहां तीनों फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज़ खेली जाएंगी।