IPL 2020: अमित मिश्रा ने रचा इतिहास, टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Wed, Sep 30 2020 13:18 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मंगलवार को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 15 रनों से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की यह तीन मैचों में पहली हार है।

दिल्ली भले ही यह मुकाबला हार गई हो लेकिन टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिश्रा ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

इस मुकाबले के बाद मिश्रा के 231 मैचों की 230 पारियों में 255 विकेट हो गए हैं। उनके अलावा पीयूष चावला ने 240 मैचों की 239 पारियों में 255 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में 237 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं। 

बता दें कि अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा के बास इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 159 विकेट हासिल कि हैं। इसमें से 99 विकेट उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए लिए हैं। 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक विकेट हासिल करते ही वह दिल्ली के लिए आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 

मिश्रा इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें