दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर का चौंकाने वाला फैसला, दिग्गज को नहीं किया टीम में शामिल
जयपुर, 11 अप्रैल | दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आईपीएल दो साल बाद इस मैदान पर लौट रहा है। ऐसे में राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर विजयी शुरुआत चाहेगी। स्कोरकार्ड
दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से दोनों टीमें इस सीजन में अपनी पहली जीत की दरकार में हैं।
दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा और डेनियल क्रिस्टियन को टीम से बाहर जाना पड़ा है जबकि ग्लैन मैक्सवेल और शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स: अंजिक्य रहाणे (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णाप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लाफलिन।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, ग्लैन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।