बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, ढाई साल बाद आंद्रे रसेल की हुई वापसी
17 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में आंद्रे रसेल को शामिल किया गया है, जिन्होंने आखिरी वनडे मैच नवंबर 2015 में खेला था।
टीम में काइरन पॉवेल और अलजारी जोसेफ को मौका दिया गया है, जबकि वर्ल्ड क्वालिफायर का हिस्सा रहे कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुएल्स, निकीता मिलर, शेल्डन कॉट्रेल और केसरिक विलियम्स को बाहर कर दिया गया है।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
2015 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक रसेल ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, वह भी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में। इस मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद जनवरी 2017 से 2018 तक वह डोपिंग में फेल होने कारण बैन रहे।
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है।
जेसन होल्डर (सी), देवेंद्र बिशू, क्रिस गेल, शिमोन हेटमीर, शाई होप (विकेटकीपर), अलज़ारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, केमो पॉल, काइरन पॉवेल, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल